Home देश 99वीं जयंती : अटल बिहारी का जब भटक गया था विमान, खुद...

99वीं जयंती : अटल बिहारी का जब भटक गया था विमान, खुद भी घबरा गए थे

13
0

नई दिल्ली । भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज 99वीं जयंती है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर देश की राजनीति के कई दिग्गज राजधानी दिल्ली स्थित ‘सदैव अटल’ पर पहुंचे। इस मौके पर 29 साल पुराना किस्सा याद आता है, जब खुद वाजपेयी ने कह दिया था कि ‘वाजपेयी डेड। गन कैरेज में जाएंगे।’ बात साल 1993 की है। हिमाचल प्रदेश में चुनाव थे और भारतीय जनता पार्टी के प्रचार के लिए वाजपेयी के दौरे कर रहे थे। इसी क्रम में वह जनसभा के लिए धर्मशाला जा रहे थे। उनके साथ सफर करने वालों में पार्टी के ही नेता बलबीर पुंज और दो अन्य लोग थे। बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, तब वाजपेजी जेके सिंघानिया कंपनी के एक विमान में यात्रा कर रहे थे। रिपोर्ट के मुताबिक, यात्रा के बीच विमान का को-पायलट पुंज के पास पहुंचा और पूछा, ‘क्या आप पहले कभी धर्मशाला आए हैं?’ इसपर पुंज ने भी सवाल किया, ‘आप ये क्यों पूछ रहे हैं?’ खास बात है कि इस दौरान वाजपेयी सो रहे थे। पायलट की तरफ से जवाब आया कि उन्हें धर्मशाला मिल नहीं रहा है। उन्होंने पुंज को बताया, ‘एटीसी से भी कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है और हमारे पास जो नक्शा है, वो दूसरे विश्व युद्ध के समय का है और इससे कुछ भी मेल नहीं खा रहा।’

‘चीन मत ले जाना’

बातचीत के दौरान पुंज ने पायलट से यह भी कह दिया कि विमान को ‘बस चीन मत ले जाना।’ वाजपेयी की नींद खुली तो उन्हें पूरी स्थिति की जानकारी दी गई। रिपोर्ट के अनुसार, इसपर वाजपेयी ने कहा, ‘यह तो बहुत बढ़िया रहेगा। खबर छपेगी- वाजपेयी डेड। गन कैरेज में जाएंगे।’ इसपर पुंज ने कहा, ‘आपके लिए तो ठीक है, लेकिन मेरा क्या होगा।’ उन्होंने जवाब दिया, ‘यहां तक साथ आए हैं, तो वहां भी साथ चलेंगे।’

दोबारा सो गए वाजपेयी

खास बात है कि चर्चा के बीच ही वाजपेयी यह कहकर दोबारा सो गए कि जागते हुए अगर क्रैश हुआ, तो बहुत तकलीफ होगी। हालांकि, बाद में सब ठीक हुआ और इंडियन एयरलाइन्स के विमान से संपर्क होने के बाद वाजपेयी के विमान को कुल्लू में लैंड कराया गया।