Home अन्य मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए

15
0

 

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज शाम नालंदा परिसर में आयोजित फोटो प्रदर्शनी के शुभारंभ के मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने छत्तीसगढ़ के विकास और यहां के लोगों की समृद्धि के उद्देश्य से छत्तीसगढ़वासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए नए छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया। स्वर्गीय अटल जी कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ एक ओजस्वी वक्ता और कवि हृदय भी थे। वे अपनी राजनैतिक और व्यक्तिगत शुचिता के लिए भी जाने जाते हैं।