Home मनोरंजन सिद्धार्थ-कियारा से लेकर आलिया-रणबीर तक, नया साल मनाने विदेश रवाना हुए ये...

सिद्धार्थ-कियारा से लेकर आलिया-रणबीर तक, नया साल मनाने विदेश रवाना हुए ये सितारें

14
0

Celebs New Year Vacation बॉलीवुड में भी न्यू ईयर के जश्न की तैयारियां चल रही है। कई कपल नए साल की शुरुआत के लिए मुंबई से बाहर जा चुके हैं। सोमवार देर रात बी टाउन के एंडोरेबल कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा समेत कई सेलेब्स मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। आइए देखते हैं कौन-कौन वेकेशन के लिए विदेश रवाना हुए हैं।

नई दिल्ली। Celebs New Year Vacation: नए साल का आगाज होने में अब महज पांच दिन बाकी है। 2023 को लोग अलविदा कहने वाले है और साल 2024 का ग्रैंड वेलकम होने वाला है। सोमवार को क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। तो वहीं अब पूरा देश नए साल के ग्रैंड वेलकम की तैयारी में लगा गया। हर कोई अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट करने वाला है।