Home मनोरंजन Gullak Season 4 की शूटिंग हुई शुरू, अमन ने मिश्रा फैमिली की...

Gullak Season 4 की शूटिंग हुई शुरू, अमन ने मिश्रा फैमिली की फोटो शेयर कर दिया बड़ा अपडेट

70
0

एक बार फिर वेब सीरीज गुल्लक का नया सीजन आ रहा है। इसका खुलासा गुल्लक फेम हर्ष मायर (Harsh Mayar) ने सोशल मीडिया पर उसका खुलासा किया है । एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर गुल्लक कास्ट संग फोटो शेयर कैप्शन में लिखा ये चार लोग एक साथ? इसका केवल एक ही मतलब हो सकता है।

नई दिल्ली। Gullak New Season 4 Announced: वेब सीरीज ‘गुल्लक’ जिसके किस्से मिडिल क्लास वाले रहे हैं और फैंस ने इन किस्सों को खूब प्यार दिया है। इस सीरीज के अब तक तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों से ‘गुल्लक’ की पूरी कास्ट को भरपूर प्यार भी मिला है।

ऐसे में अब मेकर्स इस सीरीज का नया सीजन भी लेकर आ रहे हैं। जी हां, अगर भी गुल्लक के फैन है तो दिल थाम कर बैठ जाइए क्योंकि इस सीरीज का सीजन 4 आने वाला है।