Home देश आडवाणी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में लाने का करें इंतजाम’

आडवाणी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में लाने का करें इंतजाम’

17
0

राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे पूर्व भाजपा सांसद राम विलास वेदांती ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया कि वह 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी को अयोध्या लाने की व्यवस्था करें. राम विलास वेदांती ने कहा, ‘आडवाणी को अपनी आंखों से रामलला को सिंहासन पर विराजमान देखना चाहिए…यह न केवल देश की, बल्कि दुनिया भर के हिंदुओं की इच्छा है, क्योंकि राम मंदिर आंदोलन में आडवाणी का योगदान बहुत बड़ा है’.

वेदांती का यह बयान 18 दिसंबर को राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय द्वारा आडवाणी और भाजपा के एक अन्य दिग्गज नेता मुरली मनोहर जोशी को उनकी उम्र के कारण समारोह में शामिल न होने की ‘सलाह’ देने के कुछ दिनों बाद आया है. राम विलास वेदांती ने कहा कि भाजपा आज जहां है वहां तक ​​पहुंचने में अटल (बिहारी वाजपेयी), आडवाणी और जोशी ने बहुत योगदान दिया है. उन्होंने कहा, ‘आडवाणी ने सोमनाथ से अयोध्या तक अपनी रथ यात्रा के माध्यम से राम मंदिर आंदोलन में बहुत बड़ा योगदान दिया है. मैं चाहता हूं कि जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हो रही हो तो यूपी सरकार, खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को, आडवाणी को गर्भगृह में लाने की व्यवस्था करनी चाहिए’.