Home देश हरियाणा में हड़ताल पर डॉक्टर… ओपीडी व ऑपरेशन बंद, बगैर इलाज के...

हरियाणा में हड़ताल पर डॉक्टर… ओपीडी व ऑपरेशन बंद, बगैर इलाज के लौटे मरीज, जानें क्यों हो रहा प्रदर्शन

28
0

हरियाणा के रोहतक में सरकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे. डॉक्टर पीजी के लिए एक करोड़ का बॉन्ड व सीएमओ की सीधी भर्ती का विरोध कर रहे हैं. इसकी वजह से ओपीडी सेवाएं बाधित हैं. रोहतक में सभी डॉक्टर हड़ताल में शामिल रहे. उनका कहना है कि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो हड़ताल जारी रहेगी.
हरियाणा में प्रदेशभर के सरकारी हॉस्पिटल में कार्यरत डॉक्टर्स अपनी लंबित मांगों को लेकर अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए. इन डॉक्टर्स ने 27 दिसंबर को भी नौ बजे से तीन बजे तक सांकेतिक हड़ताल की थी. सरकार और डॉक्टर्स के बीच हुई बातचीत में समाधान नहीं निकला तो आज फिर डॉक्टर्स हड़ताल में शामिल हो गए.

हड़ताल की वजह से इमरजेंसी सेवा को छोड़कर ओपीडी सेवाएं और अन्य मेडिकल सेवाएं बंद हैं. रोहतक में सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स हड़ताल के चलते मरीजों को नहीं देख रहे हैं. मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.