Home देश सुबह के समय कुहासे के बाद मौसम आज आमतौर पर खुला रहेगा...

सुबह के समय कुहासे के बाद मौसम आज आमतौर पर खुला रहेगा , 2 से 6 जनवरी तक हो सकती है हल्के दर्ज की बारिश

121
0

रांची। नव वर्ष का पहला दिन आज से शुरू हो रहा है । आज सुबह के समय कुछ कुहासे की स्थिति बनी रह सकती है इसके बाद मौसम आमतौर पर खुला रहेगा । मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिकों के मुताबिक आज मौसम के शुष्क बने रहने के आसार हैं । आगामी 2 जनवरी को राज्य के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्के दर्ज की बारिश हो सकती है । यही हालत 3 जनवरी को भी बने रह सकते हैं । आगामी 4 जनवरी को राज्य के उत्तर पश्चिम दक्षिणी और मध्य भागों में कहीं कहीं हल्के दर्जे का वर्षापात हो सकता है । आगामी 5 और 6 जनवरी को भी राज्य के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है । ठंड की अगर बात की जाए तो राज्य में फिलहाल न्यूनतम तापमान कुछ चढ़ा हुआ है । अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है । कई जिलों में न्यूनतम तापमान 10 या 10 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है । 24 घंटे तक न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद कम है उसके बाद न्यूनतम तापमान में अगले तीन दिनों तक धीरे-धीरे 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की और वृद्धि हो सकती है ।