Home राजनीति मुख्य चुनाव आयुक्त का कांग्रेस को जबाव……ईवीएम और वीवीपेट में कोई परेशानी...

मुख्य चुनाव आयुक्त का कांग्रेस को जबाव……ईवीएम और वीवीपेट में कोई परेशानी नहीं

18
0

नई दिल्ली । आम चुनाव से पहले फिर एक बार ईवीएम का भूत बाहर आ गया हैं। कांग्रेस सहित विरोधी दल ईवीएम की जगह पर्ची से चुनाव करने के पक्ष में हैं। इस बात को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने विपक्षी दलों की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त को चिट्ठी लिखकर ईवीएम और वीवीपैट पर स्पष्टीकरण के लिए इंडिया प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए समय मांगा था। चुनाव आयोग ने जयराम रमेश द्वारा विपक्षी दलों की ओर से भेज गए मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र का जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने ईवीएम और वीवीपेट पर कांग्रेस को पत्र लिखा है और उनकी तमाम च‍िंताओं को किया खारिज कर द‍िया है। चुनाव आयोग ने रमेश को अपने पत्र में जवाब दिया है क‍ि ईवीएम और वीवीपैट के मुद्दे पर चुनाव आयोग पहले ही अपना रुख साफ कर चुका है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता रमेश को अपने पत्र में जवाब में कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने ईवीएम और वीवीपैट के मुद्दे पर पहले ही फैसला सुना चुका है। हालांकि चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष ईवीएम और वीपीपीईटी के मुद्दे पर अपना जवाब दाखिल कर चुकी है।
चुनाव आयोग ने रमेश को अपने पत्र में कहा की उनके द्वारा खुद सुप्रीम कोर्ट में ईवीएम और वीवीपीएटी के मुद्दे पर जो याचिका दाखिल की गई थी वह अभी सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है। चुनाव आयोग ने कहा ईवीएम में कोई खामी या अनियमितता नहीं है। सुप्रीम कोर्ट लेकर देश की विभिन्‍न अदालतों में इस संबंध में कई बार यह स्पष्ट किया गया है।