Home राजनीति पीएम मोदी की चार जातियों के लिए विशेष स्कीम की घोषणा करेगी...

पीएम मोदी की चार जातियों के लिए विशेष स्कीम की घोषणा करेगी मोदी सरकार

34
0

नई दिल्ली । आगामी आम बजट में केंद्र की मोदी सरकार का फोकस 4 ‘जातियों’ पर हो सकता है। बताया जा रहा है कि बजट से पहले और बजट के दौरान गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए मोदी सरकार कुछ खास ऐलान कर सकती है। सूत्रों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2024 को आम बजट पेश करने वाली हैं, जिसमें उम्मीद हैं कि ज्ञान थीम पर मोदी सरकार कर नई घोषणाएं करेगी। यहां ज्ञान का मतलब जी से गरीब, वॉय से युवा, ए से अन्नदाता और एन से नारी के लिए विशेष स्कीम लांच कर सकती हैं।
सूत्रों ने केंद्र के आगामी बजट में किसानों के लिए दो अलग-अलग प्रस्ताव है, इसके अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के तहत रकम बढ़ाने पर विचार हो रहा है। इसमें किसानों को मिलने वाली राशि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार रुपए तक करने का प्रस्ताव है। साथ ही किसानों के लिए सस्ती ब्याज दर के स्कीम के तहत ब्याज दरें घटाने का विकल्प दिया गया है। महिलाओं के लिए लाडली बहना के तर्ज पर केंद्र और नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है। इसके अलावा आम बजट में गरीबों के लिए कल्याणकारी योजनाओं का दायरा बढ़ाने पर जोर, युवाओं के लिए नई पेंशन स्कीम में रिटर्न की गारंटी जैसे प्रस्ताव और युवाओं के लिए रोजगार के मौके बढ़ाने पर फोकस होगा।