Home व्यापार एलआईसी ने मार्केट कैप के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को...

एलआईसी ने मार्केट कैप के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़ा पीछे, एलआईसी बनी देश की सबसे मूल्यवान पीयूएसयू

24
0

भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर में बुधवार को सुबह के कारोबार में 2% से अधिक की वृद्धि हुई, जिससे इस सरकारी बीमा कंपनी का मार्केट कैप 5.8 लाख करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया। कंपनी के शेयर 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर 919.45 रुपये प्रति शेयर के भाव को छू गए।

एलआईसी ने मार्केट कैप के मामले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को पीछे छोड़ दिया है। ऐसे में एलआईसी अब देश की सबसे मूल्यवान पीयूएसयू बन गई है। बीएसई पर एसबीआई के शेयर 1% की कमजोरी के साथ कारोबार करते दिखे। इसका मार्केट कैप लगभग 5.62 लाख करोड़ रुपये था। नवंबर की शुरुआत से एलआईसी के शेयर की कीमतों में 50 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है।