Home व्यापार स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर मेयर ने ली बैठक

स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर मेयर ने ली बैठक

23
0

जयपुर । नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त श्रीमति रूकमणि रियाड ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के सम्बन्ध में सभी जोन उपायुक्तों, मुख्यालय उपायुक्तों एवं सीएसआई, एसआई को आवष्यक दिशा निर्देश दिये।नगर निगम ग्रेटर महापौर डॉ. सौम्या गुर्जर एवं आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ की अध्यक्षता में बुधवार को स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जोन उपायुक्तों एवं सीएसआई को रात्रि कालीन सफाई व्यवस्था के लिये निर्देष दिये गये है।
महापौर ने बैठक में द्रव्यवती नदी को साफ करने के लिये जयपुर विकास प्राधिकरण से समन्वय कर साफ करवाने के निर्देष दिये एवं द्रव्यवती नदी के आस-पास ओपन कचरा डिपो हटवाने के निर्देष भी दिये। महापौर ने मानसून से पूर्व नालों की सफाई करवाने एवं टेडर करके उन्हें साफ करवाने के निर्देष दिये।आयुक्त श्रीमती रूकमणि रियाड़ ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिये कि ओपन कचरा डिपो हटवाने के निर्देष दिये एवं डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण के लिये रात्रि में सभी उपायुक्तों को बाजारों में हो रहे कचरा संग्रहण की जांच के निर्देष दिये साथ ही सभी प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये।