Home अन्य सड़क हादसा : ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई...

सड़क हादसा : ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की हुई मौत, दो हुए घायल

92
0

काम से लौट रहे युवकों की बाइक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, उसके दो साथी घायल हो गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश शुरू कर दी है। सीपत क्षेत्र के पंधी में रहने वाले दीपक सूर्यवंशी (19) रोजी मजदूरी करते थे।

गुरुवार को वे अपने साथियों के साथ काम पर आए थे। यहां काम निपटाने के बाद करीब दो बजे वे गांव लौट रहे थे। बाइक सवार दीपक ग्राम लगरा के पास पहुंचे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार दीपक और उसके साथी सड़क पर गिर गए।

बाइक से गिरकर दीपक ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गए। वहीं, उनके दो साथी सड़क से दूर जाकर गिरे। पहियों के नीचे आए दीपक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर भेज दिया है। घायलों से पूछताछ कर पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन की तलाश शुरू कर दी है।