Home खेल हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कैप्टेन्सी पर...

हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कैप्टेन्सी पर उठे सवाल

15
0

हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित शर्मा की कप्तानी की आलोचना होनी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस कोहली और रोहित की कप्तानी की तुलना कर रहे हैं। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने रोहित की कप्तानी को औसत करार दिया है। वॉन ने कहा कि रोहित की कप्तानी ‘औसत’ थी। जब ओली पोप स्वीप और रिवर्स-स्वीप खेल रहे थे तो भारतीय कप्तान को पता नहीं था।भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया।

पहले मैच में इंग्लैंड ने 28 रन से जीतकर 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। ओली पोप ने दूसरी पारी में 196 रन की पारी खेली। स्वीप और रिवर्स-स्वीप से खूब रन बटोरे। हालांकि, जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उनका रिवर्स-स्कूप का प्रयास ही उनके आउट होने का कारण बना।मैच के बाद टेलीग्राफ के अपने कॉलम माइकल वॉन ने लिखा, “मुझे लगता है कि रोहित शर्मा की कप्तानी बहुत ही औसत थी। वह इतना एग्रेसिव था कि उसने अपनी फील्डिंग में बहुत बदलाव किए। अपनी गेंदबाजी में बदलाव किए। उनके पास ओली पोप के स्वीप या रिवर्स स्वीप का कोई जवाब नहीं था।”