Home मनोरंजन यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का पहला गाना ‘दुआ’ हुआ रिलीज

यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का पहला गाना ‘दुआ’ हुआ रिलीज

24
0

यामी गौतम स्टारर फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का पहला गाना ‘दुआ’ रिलीज हो गया है. इस गाने में यामी गौतम को दुश्मनों से लड़ते हुए दिखाया गया है. ऐसे में इस गाने को उन सभी लोगों के लिए ट्रिब्यूट कहा जा रहा है, जो बिना किसी स्वार्थ के दिल और जान से देश की सेवा करते हैं. नेशनल अवार्ड विनर आदित्य सुहास जंभाले द्वारा निर्देशित फिल्म ‘आर्टिकल 370’ एक पॉलिटिकल और एक्शन ड्रामा है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका में यामी गौतम और प्रियामणि हैं.

फिल्म ‘आर्टिकल 370’ का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है और टीजर ने फैन्स के बीच हलचल पैदा कर दी है. ऐसे में फिल्म के पहले गाने ‘दुआ’ को भी फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. यह गाना देशभक्ति से लबरेज और दिल छू लेने वाला है, जिसे जुबिन नौटियाल और शाश्वत सचदेव ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है.