Home खेल गल्फ जाइंट्स के लिए जुहैब जुबैर ने शानदार 4 विकेट लिए, शारजाह...

गल्फ जाइंट्स के लिए जुहैब जुबैर ने शानदार 4 विकेट लिए, शारजाह की खराब रही शुरुआत

20
0

आईएलटी20 में रविवार को गल्फ जायंट्स बनाम शारजाह वॉरियर्स का मुकाबला हुआ। शारजाह वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

गल्फ ने की पहले बल्लेबाजी

गल्फ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 187 रन बनाए। शारजाह वॉरियर्स 18 ओवर में 108 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। गल्फ जाइंट्स ने 79 रन से मैच अपने नाम कर लिया। गल्फ की ओर से शिम्रोन हेटमायर ने सबसे ज्यादा रन बनाकर अर्धशतकीय पारी खेली।

शिम्रोन हेटमायर ने बनाया अर्धशतक

शिम्रोन हेटमायर ने 28 गेंदों में 3 चौके 4 छक्के लगाकर 189.28 की स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए। इसके अलावा क्रिस लेन ने 32 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का लगाकर 140.62 के स्ट्राइक रेट से 45 रन बनाए। जेमी ओवरटन ने 25 रन बनाए। कप्तान जेम्स विंस ने 20 रन और गेरहार्ड इरास्मस ने 17 रन बनाए।

शारजाह की गेंदबाजी

इसके अलावा कोई बल्लेबाज 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। गेंदबाजी में शारजाह के लिए सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। क्रिस वोक्स, मुहम्मद जवादुल्लाह और डेनियल सैम्स ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

शारजाह की खराब रही शुरुआत

जीत के लिए 187 रन का पीछा करने उतरी शारजाह की शुरुआत खराब रही। टीम पहले ओवर में अपना विकेट गंवा बैठी। कप्तान टॉम कोहलर-कैडमोर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 39 रन बनाए। लुईस ग्रेगरी ने 30 रन की पारी खेली। टीम के दो बल्लेबाज 0 रन पर पवेलियन लौट गए। टीम के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके।

जुहैब जुबैर ने लिए 4 विकेट

गल्फ जाइंट्स के लिए जुहैब जुबैर ने शानदार 4 विकेट लिए। अयान अफजल खान ने टीम के लिए 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा जेमी ओवरटन, डोमिनिक ड्रेक्स, क्रिस जॉर्डन और ब्लेसिंग मुज़ारबानी ने 1-1 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।