Home मनोरंजन मनारा चोपडा संग अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने किया जमकर किया...

मनारा चोपडा संग अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने किया जमकर किया डांस

32
0

सलमान खान रियलिटी टीवी शो के बिग बॉस 17 का समापन हुए काफी समय बीत चुका है। इसके बाद से बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट्स आए दिन पार्टियों को लेकर बिजी चल रहे हैं। कल देर रात मुंबई में बिग बॉस के घर से बाहर आए सदस्यों के लिए एक रीयूनियन पार्टी रखी गई है, जिसमें अंकिता लोखंडे, विक्की जैन और मनारा चोपड़ा जैसी कई हस्तियों ने शिरकत की है।इस दौरान सोशल मीडिया पर अंकिता, विक्की और मनारा का एक डांस वीडियो वायरल हो रहा, जिसे देख फैंस हैरान हो रहे हैं।

बिग बॉस 17 में देखा गया था कि अंकिता लोखंडे और मनारा चोपड़ा की आपस में कुछ खास नहीं बनी। हालांकि अंकिता के पति विक्की जैन की मनारा संग बॉन्डिंग काफी अच्छी नजर आई। बिग बॉस के घर में आपस में टकराव रखने वालीं अंकिता और मनारा के बीच अब दूरिया खत्म होती दिखी रही हैं।शुक्रवार को बिग बॉस रीयूनियन पार्टी में मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को एक साथ डांस करते हुए देखा गया है। वीडियो में देखा जा जा सकता है ये तीनों सलमान खान की फिल्म मैंने प्यार क्यों किया के जस्ट चिल गाने पर जबरदस्त डांस करते हुए दिख रहे हैं।आलम ये है कि सोशल मीडिया पर इनका ये डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, लेकिन कुछ फैंस को ये शायद रास नहीं आ रहा है और वह इन तीनों को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।