Home खेल बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर बॉल लगी

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर बॉल लगी

94
0

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के सिर पर बॉल लगी, जिसकी वजह से उन्हें मैदान से ही आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया।

लिटन दास के शॉट पर लगी चोट

तेज गेदबाज जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) फ्रेंचाइजी कोमिला विक्टोरियंस के साथ रविवार (18-02-23) प्रैक्टिस कर रहे थे। उसी दौरान उन्हें बॉल से चोट लग गई। सिर पर चोट लगने के बाद चट्टोग्राम के अस्पताल ले जाया गया। बता दें कि लिटन दास के एक शॉट उन्हें चोट लग गई। लिटन नेट में बल्लेबाजी कर रहे थे।

खतरे से बाहर हैं तेज गेंदबाज

क्रिकबज के हवाले से टीम के फिजियो जाहिदुल इस्लाम ने कहा, “उन्हें इंपीरियल अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया गया था।” सीटी स्कैन के बाद हम संतुष्ट हैं कि उन्हें केवल बाहरी चोट लगी थी। कोई इंट्राक्रानियल रक्तस्राव नहीं होआ है। सर्जिकल टीम ने उनके घाव पर टांके लगा दिए।