Home राजनीति टीएमसी के ‎लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले : जयराम रमेश

टीएमसी के ‎लिए कांग्रेस के दरवाजे हमेशा खुले : जयराम रमेश

10
0

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि टीएमसी से अभी भी बातचीत चल रही है। टीएमसी के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। उधर टीएमसी ने भी कहा है कि वे इं‎डिया गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं और उनका सबसे बड़ा मकसद भाजपा को हराना है। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के वरिष्ठ नेता डेरेक ओ ब्रायन ने शुक्रवार को कहा कि उनकी पार्टी के पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों, असम की कुछ सीट और मेघालय की एक सीट पर चुनाव लड़ने के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। बता दें ‎कि डेरेक ओ ब्रायन का यह बयान उस समय आया है, जब कहा गया है कि कांग्रेस जल्द ही तृणमूल कांग्रेस के साथ सीट समझौते को अंतिम रूप दे देगी। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि उनके टीएमसी के लिए दरवाजे हमेशा के ‎लिए खुले हैं।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि टीएमसी से अभी भी बातचीत चल रही है। टीएमसी के लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं। टीएमसी ने भी कहा है कि हम ममता बनर्जी का बड़ा सम्मान करते हैं। कांग्रेस और ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस विपक्षी ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ का हिस्सा हैं। दोनों दलों के बीच हालां‎कि सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पा रही है, जिसके चलते दोनों दलों में गठबंधन की बातचीत रुक गई थी। अब कहा जा रहा है कि दोनों दलों में फिर से बातचीत हुई है।