Home खेल रोहित शर्मा भारत के संयुक्‍त रूप से पांचवें सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान...

रोहित शर्मा भारत के संयुक्‍त रूप से पांचवें सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान बने

17
0

भारतीय टीम ने सोमवार को इंग्‍लैंड को पांच मैचों की सीरीज के चौथे टेस्‍ट में 5 विकेट से पटखनी दी। भारतीय टीम ने लगातार तीसरे टेस्‍ट में इंग्‍लैंड को हराया और सीरीज अपने कब्‍जे में की। भारत ने मौजूदा सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना रखी है।

भारत और इंग्‍लैंड के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम टेस्‍ट मैच 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा। बहरहाल, चौथा टेस्‍ट जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपने हेड कोच और पूर्व कप्‍तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है। रोहित शर्मा भारत के संयुक्‍त रूप से पांचवें सबसे सफल टेस्‍ट कप्‍तान बन गए हैं। राहुल द्रविड़ ने 25 टेस्‍ट में भारत की कप्‍तानी और 8 बार जीत दिलाई। रोहित शर्मा ने 15 टेस्‍ट में भारत की कप्‍तानी करके 9वीं जीत दिलाई।