Home देश देश की सुरक्षा के मोर्च पर बहुआयामी चुनौतियां, एयर चीफ मार्शल ने...

देश की सुरक्षा के मोर्च पर बहुआयामी चुनौतियां, एयर चीफ मार्शल ने पासआउट अधिकारियों को दिए निपटने के मंत्र

16
0

चेन्नई । चेन्नई में ओटीए स्थित परमेश्वरन ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित परेड की समीक्षा करते हुए एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि नई तकनीक और मौलिक रूप से नए सिद्धांतों के उभरने के साथ युद्ध एक बुनियादी बदलाव के दौर से गुजर रहा है। अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी (ओटीए) में सफलतापूर्वक ट्रेनिंग पूरा करने के बाद 184 अधिकारी कैडेट और 36 महिला कैडेट को शनिवार को भारतीय सेना के विभिन्न अंगों और सेवाओं में शामिल किया गया। ओटीए ने कहा कि इसके अतिरिक्त, मित्रवत अन्य देशों के तीन अधिकारी कैडेट और छह महिला कैडेटों ने भी सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूरा किया। इससे सौहार्द के बंधन को बढ़ावा मिला और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं के पार सहयोग को बढ़ावा दिया गया। चेन्नई में ओटीए स्थित परमेश्वरन ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित परेड की समीक्षा करते हुए एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि नई तकनीक और मौलिक रूप से नए सिद्धांतों के उभरने के साथ युद्ध एक बुनियादी बदलाव के दौर से गुजर रहा है।