Home अन्य छत्‍तीसगढ़ में कल जारी होगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त

छत्‍तीसगढ़ में कल जारी होगी महतारी वंदन योजना की पहली किस्त

34
0

छत्‍तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त रविवार को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इसके लिए शासन-प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर जानकारी साझा की है। इससे पहले आठ और बाद में सात मार्च की तारीख तय हुई थी, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समय नहीं मिलने से कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा था। महिला हितग्राहियों को मैसेज के माध्यम से 10 मार्च को राशि जारी होने की जानकारी भी दी जा रही है।

राजधानी समेत प्रदेश के सभी जिला और ब्लाक मुख्यालय, नगरीय निकाय क्षेत्रों में महतारी वंदन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री वर्चुअल जुड़कर लोगों को संबोधित करेंगे और हितग्राहियों से बात करेंगे। इस अवसर पर महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किश्त का अंतरण किया जाएगा।