Home मनोरंजन सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ‘कतरा-कतरा’ सॉन्ग...

सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ‘कतरा-कतरा’ सॉन्ग हुआ रिवील

17
0

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान अपने नए प्रोजेक्ट्स को लेकर खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं. सारा अली खान जल्द ही ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में नजर आने वाली हैं. ‘ऐ वतन मेरे वतन’ से मेकर्स ने हाल ही में सोशल मीडिया पर नया सॉन्ग ‘कतरा-कतरा’ रिवील कर दिया है. ‘कतरा-कतरा’ सॉन्ग में सारा अली खान का कभी ना देखा गया अवतार देखने को मिल रहा है. सारा एक नौजवान स्वतंत्रता सेनानी के रूप में अंग्रेजों के खिलाफ आंदोलन करती दिखाई दे रही हैं. ‘कतरा-कतरा’ सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है.

‘ऐ वतन मेरे वतन’ का ‘कतरा-कतरा’ ट्रैक मेकर्स ने सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है. इस सॉन्ग में भरपूर देशभक्ति देखने को मिल रही है. सारा अली खान स्टारर ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के सॉन्ग ‘कतरा-कतरा’ को मुकुंद सूर्यवंशी, रवि गिरी और रोहन देशमुख ने लिखा है. संगीत देने का काम मुकुंद सूर्यवंशी ने किया है. गाने को आवाज सुखविंदर सिंह ने दी और राघव शर्मा ने इसे लिखा और कंपोज किया है.