Home अन्य जीवन रेखा फाउंडेशन ने किया मेगा कम्यूनिटी इवेंट का आयोजन ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट...

जीवन रेखा फाउंडेशन ने किया मेगा कम्यूनिटी इवेंट का आयोजन ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट कंचन सेन्द्रे बनी मुख्य अतिथि

24
0

बेमेतरा। छत्तीसगढ़ राज्य स्टेटस नियंत्रण समिति से संचालित जीवन रेखा फाउंडेशन के तत्वाधान में बेमेतरा जिले कोबिया ग्राउंड में मेगा कम्युनिटी इवेंट का आयोजन किया गया जहां पर हमारी मुख्य अतिथि ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट कंचन सेन्द्रे, छत्तीसगढ़ राज्य एड्स कंट्रोल समिति सी आर जी मेंबर – श्रीमती पार्वती चौधरी, आईसीटीसी काउंसलर पुराणिक नायक, परियोजना संचालक प्रतीक पाठक के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जहां पर मुख्य अतिथियों के द्वारा संस्था में जुड़े हुऐ हमारे एफएसडब्ल्यू बहनों और ट्रांसजेंडर बहनों, एमएसएम भाइयो को ट्रॉफी देकर प्रोत्साहित किया व रंगारंग कार्यक्रम किया गया। साथ ही एचआईवी पॉजिटिव व्यक्तियों को समय-समय पर दवाई खाने की सलाह दी गईद्ध एचआईवी से रोकथाम के लिए निरोध का प्रयोग करने के लिए बोला गया एवं साथ ही साथ सेक्सुअल ट्रांसमिटेड इनफेक्शन के बारे में जानकारी दिया गया। बेमेतरा जीवन रेखा फाउंडेशन के परियोजना प्रबंधक विकास मेश्राम के द्वारा सभी को समय-समय पर हर 6 माह में एचआईवी की जांच एवं तीन माह में एसटीआई की जांच करने के लिए बोला गया। आयोजन में टीआई कार्यालय के परियोजना संचालक प्रतीक पाठक, परियोजना प्रबंधक विकास मेश्राम, निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी भुनेश्वर गेंदले एवं काउंसलर मंजूषा शर्मा, आउट रीच वर्कर – तौफीक अली, आशा चेलक, मनोज यादव महेश चतुर्वेदी, पियर शकुंतला मण्डले, नीरा बंजारे,जांम्बाई चेलक, शांता पात्रे, गुलशन सचदेव, निखिल भारतेंदु, मुख्य रूप से उपस्थित रहे।