Home अन्य शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर लिए रुपये

शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर लिए रुपये

15
0

सिविल लाइन क्षेत्र में शेयर मार्केट में निवेश पर ज्यादा मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी गौरव सिंह ने बताया कि रायपुर में रहने वाले नरेंद्र दुबे ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। उन्होंने बताया कि शेयर मार्केट में मुनाफे का लालच देकर विनय कृष्ण रात्रे ने निवेश कराया था। बाद में जब उन्होंने अपने निवेश की राशि वापस मांगी तो वह टालमटोल करने लगा।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने विनय कृष्ण के मगरपारा चौक स्थित आफिस में दबिश दी। इस दौरान पता चला कि आरोपित ने कई लोगों से निवेश कराए हैं। निवेश के बाद वह अपनी कंपनी का डायरेक्टर बदलते रहता है। इसके कारण पीड़ित के रुपये कंपनी में ही फंसे हुए हैं। मामले की जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। कंपनी के आफिस से मिले दस्तावेज के आधार पर पीड़ितों की जानकारी जुटाई जा रही है। प्राथमिक जांच के पता चला है कि धोखाधड़ी की राशि एक करोड़ रुपये से अधिक है। इस संबंध में दस्तावेज जुटाए जा रहे हैं। इसके अलावा पीड़ितों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे। इससे धोखाधड़ी के शिकार लोगों की जानकारी मिल सकेगी।