Home अन्य कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज की बैसवारी फाग का आयोजन

कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज की बैसवारी फाग का आयोजन

51
0

बिलासपुर । नवयुवक कान्य कुब्ज समाज बिलासपुर के लोग विगत 40 दिन से फाग की मस्ती व आनन्द ले रहे है ज्ञातव्य है कि कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज की फाग बसंत पंचमी से प्रारम्भ हो जाती है व घर घर प्रति दिन समाज के लोग जिसमें युवा वर्ग बच्चे महिलाये शामिल होती है व फाग का आनन्द लेते है। शनिवार 24 मार्च अध्यक्ष अरविन्द दीक्षित के मित्र विहार लिंक रोड स्थित निवास में फाग का आयोजन समाज की ओर से हुआ इसमे बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुये इस अवसर पर रामप्रसाद शुक्ला प्रभात मिश्रा मनोज शुक्ला स्वप्निल शुक्ला राजीव अवस्थी विद्याघर बाजपेयी कृष्ण मोहन पाण्डेय अनुराग पान्डेय आशीष शुक्ला मनोज तिवारी प्रकाश तिवारी देवी प्रसाद शुक्ला अनिल दीक्षित विक्रान्त तिवारी टुटु मिश्रा राजन दीक्षित टिन्कू दुबे राजकुमार बाजपेयी आशीष बाजपेयी रितेश शुक्ला गोपाल मिश्रा चन्द्र प्रकाश बाजपेयी कान्हा सुमित सुमी शिवांश के साथ काफी संख्या में महिलाये भी उपस्थित रहें।