Home अन्य छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री...

छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री का बढ़ोतरी होगी

13
0

छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री का बढ़ोतरी होगी। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होने के कारण सोमवार दोपहर बाद प्रदेश में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। अंबिकापुर जिला मुख्यालय सहित कई इलाकों में ओले भी गिरे। मैनपाट इलाके में तो ओले गिरने से बर्फ की चादर बिछ गई।

कवर्धा जिले में भी अचानक मौसम बदल गया। सोमवार को शाम होते ही ओलावृष्टि के साथ झमाझम बारिश होने लगी। वहीं, रायपुर के आउटर में अंधड़ चलने के साथ ही हल्की बूदांबांदी हुई। सोमवार को राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। यहां सबसे ज्यादा 39.5 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं, अंबिकापुर में सबसे कम 16.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।

मैनपाट में जमकर गिरे ओले, बर्फ की चादर बिछी

सोमवार को मैनपाट इलाके में जमकर ओले गिरे हैं। ओलावृष्टि से सपनादर, ललैया और कई इलाकों में सफेदी की चादर बिछ गई। दरिमा और सीतापुर इलाके में भी ओले गिरे। ओलावृष्टि के कारण किसानों को नुकसान उठाना पड़ा है।

वर्तमान में खेतों में गेहूं, चना, अरहर के साथ तरबूज और सब्जियों की फसल लगी हुई है। ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान टमाटर और अन्य सब्जियों को हुआ है। आंधी-तूफान के चलते आम की मंजरी के साथ छोटे फल भी पेड़ों से गिर गए हैं।

कवर्धा में भी बारिश और ओले गिरे, फसल बर्बाद

सोमवार को कबीरधाम जिले में बारिश और ओलावृष्टि ने अन्नदाताओं की चिंता बढ़ा दी है। ओलावृष्टि से रबी फसल को भारी नुकसान होने की आशंका है। पिछले सप्ताह चार दिनों की बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से चना, गेहूं, अरहर, उड़द, मूंग की फसल लगभग 90% बर्बाद हो चुकी है।