Home खेल लखनऊ सुपरजायंट्स ने लगाई लंबी छलांग

लखनऊ सुपरजायंट्स ने लगाई लंबी छलांग

16
0

लखनऊ सुपरजायंट्स ने शनिवार को आईपीएल 2024 के 11वें मैच में पंजाब किंग्‍स को 21 रन से मात दी। इसी के साथ लखनऊ ने टूर्नामेंट में अपनी जीत का खाता खोला।

लखनऊ सुपरजायंट्स को इस जीत का जबदरस्‍त फायदा मिला। पंजाब किंग्‍स को मात देने के बाद उसने 5 स्‍थान की छलांग लगाई और आईपीएल 2024 की प्‍वाइंट्स टेबल में पांचवां स्‍थान हासिल किया।

लखनऊ के इकाना स्‍टेडियम में खेले गए मुकाबले में एलएसजी ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्‍स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 178 रन बना सकी। पंजाब की यह तीन मैचों में दूसरी शिकस्‍त रही।

पंजाब पहले पांचवें स्‍थान पर था, जिसे लखनऊ ने हटाकर हासिल किया। बहरहाल, सीएसके का प्‍वाइंट्स टेबल पर कब्‍जा बरकरार है। लखनऊ और पंजाब के बीच मैच के बाद प्‍वाइंट्स टेबल में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। टॉप-4 टीमों की पोजीशन में कोई बदलाव नहीं है। पांचवें स्‍थान से सभी टीमों ने नुकसान झेला है।