Home राजनीति दिग्विजय बोले- मोदी की गारंटी धुएं की तरह, दिखेगी पर मिलेगी नहीं,...

दिग्विजय बोले- मोदी की गारंटी धुएं की तरह, दिखेगी पर मिलेगी नहीं, जानें क्यों कही यह बात?

451
0

राजगढ़ । लंबे अरसे बाद लोकसभा चुनाव में उतरने वाले कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। राजगढ़ सीट से चुनावी मैदान में उतरे दिग्विजय सिंह इन दिनों लोकसभा क्षेत्र में पदयात्रा करते हुए नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं और पीएम मोदी समेत भाजपा पर लगातार हमला बोल रहे हैं। अब दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ में मोदी की गारंटी को लेकर निशाना साधा है।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मोदी की गारंटी धुएं की तरह है, आप इसे देख सकते हैं, लेकिन पकड़ नहीं सकते और यह मिलेगी भी नहीं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि पीएम मोदी ने भोपाल में वादा किया था, लोगों को गारंटी दी थी कि भ्रष्टाचारियों को जेल भेजेंगे। कहा था- जिसने (अजीत पंवार) घोटाला किया है वह जेल जाएगा। तीन दिन बाद पता चला कि वे जेल तो नहीं गए, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री जरूर बन गए। अब आप लोग बताओ कि मोदी की इस गारंटी को हम कहां ले जाएं।