Home खेल PBKS vs SRH: 3 गेंदों के अंदर तबाह किया हैदराबाद का बैटिंग...

PBKS vs SRH: 3 गेंदों के अंदर तबाह किया हैदराबाद का बैटिंग ऑर्डर

80
0

नई दिल्ली। आईपीएल 2024 के 23वें मैच में पंजाब किंग्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रही है। कप्तान शिखर धवन के टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने एकदम सही साबित करके दिखाया है। हैदराबाद ने पावरप्ले के अंदर ही अपने तीन प्रमुख विकेट गंवा दिए हैं। अर्शदीप ने तीन गेंदों के अंदर ही एसआरएच के बैटिंग ऑर्डर की कमर तोड़कर रख दी है।

अर्शदीप ने बरपाया कहर

हैदराबाद की ओर से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी का आगाज किया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 3.2 ओवर में 27 रन जोड़े। हालांकि, इसके बाद अर्शदीप सिंह ने अपनी घातक गेंदबाजी से कहर बरपाया। अर्शदीप ने चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर ट्रेविस हेड को पवेलियन की राह दिखाई। हेड ने अर्शदीप की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद हवा में खड़ा हो गई।

कप्तान शिखर धवन ने पीछे की ओर भागते हुए शानदार कैच लपक कर हेड की पारी का अंत किया। इसके ठीक एक गेंद बाद ही अर्शदीप ने अपना जादू बिखेरा और इस बार एडम मार्करम को पवेलियन की राह दिखाई। मार्करम को अर्शदीप ने बिना खाता खोले चलते किया।

नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

अर्शदीप सिंह ने एक ओवर में दो विकेट चटकाने के साथ-साथ ही खास मुकाम भी हासिल कर लिया है। अर्शदीप के टी-20 क्रिकेट में 150 विकेट भी पूरे हो गए हैं। तीन गेंदों में दो विकेट झटकने के बाद अर्शदीप सिंह और कप्तान शिखर धवन ने जमकर जश्न मनाया। अर्शदीप ने हवा में पंच मारते हुए जोरदार छलांग लगाई, तो बाउंड्री लाइन के पास खड़े धवन मार्करम के आउट होने के बाद खुशी से अर्शदीप की तरफ दौड़ते नजर आए।

पावरप्ले में हैदराबाद का हाल बेहाल

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने छह ओवर के पावरप्ले में सिर्फ 40 रन बनाए और तीन बड़े विकेट गंवाए। आईपीएल 2024 में एसआरएच का यह पावरप्ले में सबसे कम स्कोर है। अभिषेक शर्मा भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और वह 11 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। ट्रेविस हेड ने आगाज तो अच्छा किया, लेकिन वह 15 गेंदों में 21 रन बनाने के बाद पवेलियन लौटे।