Home मनोरंजन अपने जुनून से दुनिया की आंखें खोलने आए नेत्रहीन ‘श्रीकांत

अपने जुनून से दुनिया की आंखें खोलने आए नेत्रहीन ‘श्रीकांत

15
0

नई दिल्ली। Srikanth Trailer OUT: जब मन में जुनून और आंखों में सपने हों तो चाहे आपके पास कितनी ही कमियां क्यों ना हो…, आपको कामयाब होने से कोई रोक नहीं सकता है। कुछ ऐसी ही कहानी है श्रीकांत बोला (Srikanth Bolla) की, जिस पर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) फिल्म लाने जा रहे हैं।

तुषार हीरानंदानी के निर्देशन में बनी फिल्म श्रीकांत (Srikanth) की इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जिसमें राजकुमार राव अहम भूमिका निभा रहे हैं। कुछ समय पहले ही फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी और तब से लोगों का इसका बेसब्री से इंतजार था। आखिरकार फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है, जो आपका दिल छू लेगा।