Home अन्य नर्सिंग छात्रा ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

नर्सिंग छात्रा ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

19
0

नर्सिंग छात्रा ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा की दोस्त से बातचीत बंद हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस को जानकारी मिली की छात्रा से एक युवक की दोस्ती थी लेकिन उसने बात बंद कर दी।

भंवरकुआं पुलिस के मुताबिक मूलत: खरगोन जिला निवासी अंजू पहाड़ सिंह भामौर गणेश नगर में किराए रहती थी। वह नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। अंजू क्षिप्रा क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ रही थी। शनिवार सुबह रूम पार्टनर अंजू के रूम में पहुंची तो वह फांसी लगा चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्ट मार्टम करवाया है। स्वजनों को भी सूचना दे दी गई है।

उधर राऊ थाना क्षेत्र में किशोरी और किशोर ने भी जहर खाकर जान दे दी। पुलिस ने दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया है। टीआई राजपाल राठौर के मुताबिक दिलीप चौधरी निवासी रंगवासा ने तीन दिन पूर्व जहर खाया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसी तरह 12 वर्षीय मुस्कान की भी जहर खाने से मौत हुई है।

मुस्कान आत्महत्या कांड: नहीं मिली पुलिस को असल वजह
बीबीए फाइनल की छात्रा मुस्कान अग्रवाल आत्महत्या केस में पुलिस ने सभी स्वजन के कथन ले लिए लेकिन ठोस वजह नहीं पता चली। पुलिस अब फोन की जांच में ही जुटी है। पुलिस को शक है कि मुस्कान ने बीमारी की वजह से ही आत्महत्या की है। पुलिस को पता चला है कि मुस्कान का 2018 से सोमेटाइजेशन नामक बीमारी का उपचार चल रहा था। पुलिस ने उसके रुम से ट्रीटमेंट के पर्चे भी जब्ती में लिए है।