Home अन्य दुर्ग जिले में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया

दुर्ग जिले में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया

15
0

दुर्ग जिले में एक युवती से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती ने पड़ोसियों की मदद से किसी तरह थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुपेला पुलिस ने दो आरोपी गणेश मानिकपुरी (25) और जीवन साहू (39) को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र कर्मा भवन के पास का है।

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को कांट्रैक्टर कॉलोनी सुपेला की एक युवती छेड़छाड़ का शिकार हो गई। युवती जलजीरा पीने के लिए बाहर ठेले पर गई थी, तभी आरोपियों ने उस पर कमेंट किया। जिसके बाद युवती भागकर घर पहुंची। कुछ देर बाद आरोपी भी उसके पीछे घर में घुस गए और उससे छेड़खानी करने लगे।

डरकर युवती ने जोर की आवाज लगाई, तो आरोपी भागने लगे। जिन्हें आवाज सुनकर पहुंचे आसपास मौजूद लोगों ने पकड़ा। आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।