Home राजनीति पीएम मोदी कल दमोह में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

पीएम मोदी कल दमोह में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

16
0

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव का पहल चरण का मतदान कल होने जा रहा है और राजनीतिक पार्टियां पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भी लगातार चुनावी रैली और रोडशो कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में भाजपा ने सभी 29 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। उसी के चलते पीएम मोदी 19 अप्रैल को प्रदेश में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहा हैं।
लोकसभा चुनाव को लेकर मप्र में सियासी हलचल तेज है और पीएम मोदी मप्र के लगातार चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं। जो लोकसभा में बीजेपी के मिशन 29 के लिए बहुत मायने रखता है। पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दमोह नें चुनावी रैली को संबोधित करने एमपी आएंगे। पीएम मोदी चुनावी सभा में जनता के सामने मोदी की गांरटी रखेंगे। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम लोधी ने बताया कि पीएम मोदी दोपहर 1:15 पर खजुराहो आएंगे और वहां से हेलिकॉप्टर से दोपहर करीब 1:45 पर दमोह पहुंचेंगे। पीएम मोदी इस जनसभा में दमोह की जनता से लोकसभा उम्मीदवार राहुल सिंह लोधी के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे। यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी दमोह आ रहे हैं इससे पहले भी विधानसभा चुनाव में पीएम मोदी ने आठो विधानसभाओं के प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा कर संबोधित करने दमोह आए थे।
भाजपा सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी आगामी 25 अप्रैल को फिर मध्यप्रदेश का दौरा कर सकते है। इसे लेकर विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। पीएम मोदी के आगमन को लेकर दमोह में प्रशासन की टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है, प्रशासन के अधिकारियों ने पीएम के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।