Home अन्य बिलासपुर में तेज रफ्तार वाहन ने पहले बाइक को टक्कर मार दी...

बिलासपुर में तेज रफ्तार वाहन ने पहले बाइक को टक्कर मार दी फिर बाइक चला रहे युवक को रौंद दिया

15
0

बिलासपुर में तेज रफ्तार वाहन ने पहले बाइक को टक्कर मार दी फिर बाइक चला रहे युवक को रौंद दिया। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी चालक की जमकर पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक काम पर जाने के लिए निकला था, तभी मिक्सर मशीन ने उसे चपेट में ले लिया।

जानकारी के अनुसार, घटना सिरगिट्‌टी थाना क्षेत्र की है। तिफरा के शिवा चौक सूर्यवंशी मोहल्ला निवासी समीर कुमार सुर्यवंशी (23 साल) मेडिकल स्टोर में काम करता था। रोज की तरह वह सोमवार की सुबह काम पर जाने के लिए निकला था। हादसा सुबह करीब 11.30 बजे की है।

मिक्सर मशीन वाहन के पहिए के नीचे आया युवक

युवक अपनी बाइक से तिफरा फ्लाई ओवरब्रिज के पास पहुंचा था। उसी समय मिक्सर मशीन वाहन क्रमांक सीजी 10 बीएस 2397 के चालक ने तेजी और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए युवक की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे युवक अपनी बाइक से गिर गया और मिक्सर मशीन वाहन के पहिए के नीचे आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।