Home अन्य राजधानी रायपुर में एक हिस्ट्रीशीटर को शराब डिलीवरी करते पुलिस ने गिरफ्तार...

राजधानी रायपुर में एक हिस्ट्रीशीटर को शराब डिलीवरी करते पुलिस ने गिरफ्तार किया

11
0

राजधानी रायपुर में एक हिस्ट्रीशीटर को शराब डिलीवरी करते पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथ कार में अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें रखी हुई थी। पुलिस ने आरोपी का पीछा किया। फिर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया।

रायपुर पुलिस को सूचना मिली कि कार में सवार एक व्यक्ति शराब लेकर जयस्तंभ चौक की ओर आ रहा है। जिसके बाद मौदहापारा पुलिस ने नाकेबंदी करके व्यक्ति की कार को रुकने का इशारा किया। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा।

जिसके बाद पुलिस की टीम ने वाहन को पकड़ने के लिए पीछे गई। कुछ दूरी पर केके रोड के पास पुलिस ने गाड़ी को पकड़ लिया। पुलिस को वाहन की डिक्की में अंग्रेजी शराब की करीब 40 बोतलें मिली। जिसके बाद ओम प्रथम दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इसके ऊपर डीडी नगर थाने में मारपीट और गुंडागर्दी के दर्जनों मामले दर्ज है।