Home अन्य विधायक गजेंद्र यादव ने ली बीजेपी पार्षदों व संगठन नेताओ की...

विधायक गजेंद्र यादव ने ली बीजेपी पार्षदों व संगठन नेताओ की बैठक.

27
0

दुर्ग: केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने दुर्ग लोकसभा चुनाव के बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल के समर्थन में चुनावी सभा करने कल 26 अप्रेल को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी का बेमेतरा में विशाल आम सभा आयोजित हैं इस सभा में शामिल होने दुर्ग से भी हजारों कार्यकर्ता कल शुक्रवार सुबह 9बजे बेमेतरा रवाना होंगे सभा की तैयारी को लेकर आज विधायक गजेंद्र यादव ने भाजपा पार्षदों एवं संगठन के प्रमुख पदाधिकारीयो की संयुक्त बैठक आज जिला भाजपा कार्यालय में लिया जिसमें भाजपा पार्षदों को अपने-अपने वार्डो से अधिक से अधिक लोगों को सभा में के जाने का टारगेट दिया गया बैठक में नेताप्रतिपक्ष अजय वर्मा,उप नेता प्रतिपक्ष देवनारायण चंद्राकर,जिला भाजपा उपाध्यक्ष राजेन्द्र पाध्ये,विनायक नातू,अल्का बाघमार,अरविंदर सिंह खुराना,विनोद अरोरा पूर्व सभापति दिनेश देवांगन,चैनसुख भट्टड़,अजय तिवारी,मंडल अध्यक्षगण विजय ताम्रकार,मदन वढ़ई,डॉ.सुनील साहू, सुनील अग्रवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक गजेंद्र यादव ने भाजपा पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सौभाग्य है कि हमारे पार्टी के सबसे बड़े नेता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के बेमेतरा में आगमन हो रहा है जिन्हें सुनने सभी वर्ग के लोग लालायित रहते हैं ऐसे में हम भाजपा कार्यकर्ताओं का भी जिम्मेदारी है कि उक्त सभा में दुर्ग से भी अधिक से अधिक लोगो की सम्मिलित हो इसकी चिंता सभी पार्षदों एवं पदाधिकारी को करनी है ईसके लिए भाजपा नेतृत्व द्वारा शहर से 5हजार लोगो को ले जाने का टारगेट दिया गया है जिसे पूरा करने सभी पार्षद पूर्व पार्षद व पदाधिकारी हर संभव प्रयास करें व कल बेमेतरा की सभा में शामिल होने जरूर पहुंचे उन्होंने कहा मतदाता भाजपा के पक्ष में है और मतदान की तिथि की प्रतीक्षा कर कर रहे हैं ऐसे समय में हम सब कार्यकर्ता भी उत्साहित होकर सभा में शामिल हो ताकि चुनाव पूर्व एक नई ऊर्जा मिल सके।बैठक में डॉ देवनारायण तांडी,चंद्रशेखर चंद्राकर,कांशीराम कोसरे,अरूण सिंह,शिवेन्द्र परिहार,निलेश अग्रवाल अनूप सोनी सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव,मनोज सोनी,नरेन्द्र बंजारे,कन्हैया यादव,गौतम वैद्य निरंकारी,जितेन्द्र सिंह चमेली साहू लीना दिनेश देवांगन,शशि साहू,कुमारी साहू,मनीष साहू, हेमा शर्मा,अजीत वैद्य,मीना सिंह,कविता तांडी,रीता मेश्राम,नरेश शर्मा,नरेश तेजवानी,चंद्रप्रकाश मेश्राम,ग़ुलाब वर्मा,कमल देवांगन, जगदीश शर्मा,कुलेश्वर साहू,जितेंद्र सिंह योगेन्द्रनाथ साहू,राकेश साहू,कमल देवांगन,कुलेश्वर साहू जयश्री जोशी,खिलावन मटियारा,गुड्डू यादव,राहुल पंडित,राकेश साहू,दीपक सिन्हा गौतम वैद्य निरंकारी गोविंद देवांगन,उदय शंकर त्रिपाठी,टीकम साहू,राकेश यादव,सुनील सही,अनिल साहू,दुष्यंत साहू सहित अनेक पार्षद गण उपस्थित थे।