Home खेल गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पर बड़ा सवाल

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी पर बड़ा सवाल

62
0

शुभमन गिल, टीम इंडिया का वो युवा बल्लेबाज जिसे भविष्य में कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. आईपीएल 2024 में गिल को गुजरात टाइटंस की कमान मिली है. लेकिन गिल एंड कंपनी का सफर इस टूर्नामेंट में उतार-चढ़ाव भरा नजर आ रहा है. दिल्ली से 17 अप्रैल को शर्मनाक हार के बाद गुजरात की टीम 25 अप्रैल को ऋषभ पंत की टीम से हिसाब बराबर करने उतरी. मुकाबला रोमांचक रहा लेकिन अंत में दिल्ली ने एक बार फिर गिल एंड कंपनी को धूल चटा दी. लेकिन इस हार के बाद कप्तान गिल का एक फैसला सवालों के घेरे में आ चुका है.

दिल्ली की तरफ से पहले ओवर से ही तेज तर्रार शुरुआत देखने को मिल रही थी. जैक फ्रेजर और पृथ्वी शॉ घातक साबित हो सकते थे. लेकिन इस मुसीबत में टीम के संकटमोचक बने तेज गेंदबाज संदीप वारियर, जिन्होंने पृथ्वी को 11 रन जबकि जैक फ्रेजर को 23 रन पर चलता किया. इतना ही नहीं, पॉवर प्ले के अंदर ही संदीप अपना तीसरा तीसरा अहम विकेट शाई होप के रूप में निकाला. लेकिन उनका यह प्रदर्शन शायद शुभमन गिल की आंखों में नहीं चढ़ा.

संदीप को किया इग्नोर

संदीप वारियर उस दौरान दिल्ली की रन गति पर ब्रेक लगाते नजर आए जब बाकी गेंदबाज बुरी तरह पिटते नजर आ रहे थे. संदीप ने अपने 3 ओवर्स में महज 15 रन खर्च किए और 3 विकेट भी अपने नाम किए. इसके बावजूद कप्तान गिल ने उनका स्पैल पूरा नहीं किया. 16 से 20 ओवरों के बीच गुजरात के गेंदबाजों ने 97 रन खर्च कर दिए. लेकिन इस बीच शुभमन गिल ने संदीप वारियर को उनके चौथे ओवर के लिए नहीं बुलाया. दिल्ली की तरफ से कप्तान पंत ने 88 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी को अंजाम दिया और स्कोरबोर्ड पर 224 रन टांग दिए.

सिद्दू ने किया जिक्र

मैच के बाद कमेंट्री करने के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने भी गलतियां गिनाते हुए गिल की इस मिस्टेक का जिक्र किया. 225 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की तरफ से शुभमन गिल फ्लॉप नजर आए. हालांकि, साई किशोर और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारियां खेली. राशिद खान ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की. लेकिन टीम को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 5 रन की दरकार थी तो राशिद बड़ा शॉट खेलने में कामयाब नहीं हो सके.