Home देश बाल-बाल बची 36 यात्रियों की जान, चलती बस में लगी भीषण आग

बाल-बाल बची 36 यात्रियों की जान, चलती बस में लगी भीषण आग

17
0

महाराष्ट्र के वडगांव में शनिवार को 36 यात्रियों को ले जा रही एक निजी बस में भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुआ।उन्होंने आगे बताया कि बस सवार सभी यात्रियों को समय रहते ही निकाल लिया गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।अधिकारी ने बताया कि बस में आग लगने के बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में लगी हुई हैं। उन्होंने आगे बताया कि बस में आग किस कारण से लगी इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।