Home अन्य लोकसभा चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों का हुआ आगमन, एसपी जितेन्द्र शुक्ला...

लोकसभा चुनाव के लिए अर्धसैनिक बलों का हुआ आगमन, एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने किया स्वागत

27
0

भिलाई। लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिपेक्ष्य में तृतीय चरण अंतर्गत लोकसभा क्रमांक 07 जिला दुर्ग में दिनांक 07.05.2024 को मतदान दिवस नियत है। जिले में शांतिपूर्ण, निर्भिक एवं निर्विध्न चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु केन्द्रीय अद्धसैनिक बल की तैनाती की गई है, जिसके तहत जिले में चुनाव ड्रयूटी हेतु के्द्रीय अर्द्सैनिक बलों को आगमन हुआ है।
जिन्हें जिले के विभिन्न स्थानों में ठहराया गया है। केन्द्रीय अर्धसैनिक बल के अधिकारी/कर्मचारियों को जिलें की सामान्य जानकारी प्रदाय किये जाने हेतु दिनांक 02.05.2024 को कला मंदिर सेक्टर 06 भिलाई में इंडक्सन एवं ब्रीफिंग हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला द्वारा केन्द्रीय अर्दधसैनिक बल के अधिकारी एवं जवानों का विनम्रता से स्वागत करते हये उन्हें जिलें में पदस्थ अधिकारियों से परिचय कराया गया।

बाहर से आये अधिकारी/ कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से जिले की भौगोलिक की जानकारी देते हुये विधानसभावार बनाये गये सामान्य एवं संवेदनशील केन्द्रों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही जिले में चुनाव प्रबंथन की दृष्टि से स्थापित एफएसटी/एसएसटी लोकेशनों के बारे में बताया गया।
चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने हेतु अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं एवं कानूनी प्रावथानों के संबंध में भी संक्षिप्त जानकारी दीगई। मतदान दिवस के पूर्व जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्द वातावरण निर्मित करने हेतु पुलिस द्वारातैयार कार्योजना के अनुरुप उन्हें डिप्लाय किये गये।
थाना/चौकी क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च, मोबाईल चेकिंग पाइट, फुट मार्च की कार्यवाही करने हेत् अवगत कराया गया। अंत में सभी अधिकारी एवं जवानों को चुनाव सम्पन्न कराये जाने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके गतव्य हेतु रवाना किया गया।