Home राजनीति हो गया है फैसला Rahul Gandhi ही अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव,...

हो गया है फैसला Rahul Gandhi ही अमेठी से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, कल भरेंगे नामांकन!

14
0

अमेठी , उत्तरप्रदेश की अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों को लेकर अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई है। इन दोनों ही सीटों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। जल्दी ही इन दोनों सीटों के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हो सकता है।

फिर से राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवार
खबरों की मानें तो अमेठी सीट से फिर से राहुल गांधी कांग्रेस उम्मीदवार होंगे। कांग्रेसी सूत्रों से इस बात की जानकारी मिली है। सूत्रों के अनुसार, कर्नाटक के शिवमोगा में हो रही कांग्रेस की बैठक में फैसला ले लिया गया है कि राहुल गांधी ही अमेठी से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इस कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार को दोपहर तीन बजे तक यहां से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

स्मृति ईरानी की चुनौती का सामना करना पड़ेगा
अगर राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें एक फिर से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार स्मृति ईरानी की चुनौती का सामना करना पड़ेगा, जिन्होंने पिछला लोकसभा चुनाव यहां से जीता था।