Home अन्य आद्तन अपराधी अमित जोश के खिलाफ एक बार फिर मामला दर्ज

आद्तन अपराधी अमित जोश के खिलाफ एक बार फिर मामला दर्ज

14
0

जानकारी के मुताबिक सेक्टर-6 निवासी पीड़िता गरिमा साहू ने पूर्व में आद्तन अपराधी अमित जोश के खिलाफ शिकायत की थी। हाल ही में जेल से छूटने के बाद अपराधी अमित जोश वापस लौटा था। 30 अप्रैल को पीड़िता अकेली अपने घर पर थी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के टाउनशिप क्षेत्र के आद्तन अपराधी अमित जोश के खिलाफ एक बार फिर मामला दर्ज हुआ है। आरोपी ने जेल से छूटते ही अपने घर के पास रहने वाली एक युवती को घर में घुसकर पीटा है। हथियार दिखाकर धमकाया। पीड़िता की शिकायत पर भिलाई नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
लात और मुक्के से पीड़िता की पिटाई- इसी दौरान आरोपी ने उसे व्हाट्सएप पर मैसेज भेजा, जिसका रिप्लाई नहीं करने पर आरोपी उसके घर के बाहर पहुंचा। दरवाजे को लात मारकर खोलकर अंदर गया। उसने लात और मुक्के से पीड़िता की पिटाई की।अपने पास रखे धारदार हथियार को दिखाकर डराया और जान से मारने की धमकी दी।