Home मनोरंजन अविनाश सचदेव पर भड़के पति अभिनव शुक्ला

अविनाश सचदेव पर भड़के पति अभिनव शुक्ला

39
0

नई दिल्ली। रुबीना दिलैक को टीवी सीरियल छोटी बहू से पॉपुलैरिटी मिली थी। इस शो में रुबीना के साथ अविनाश सचदेव ने लीड रोल निभाया था। शो में साथ काम करते-करते दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया था।

रुबीना दिलैक और अविनाश सचदेव ने एक-दूसरे को सालों तक डेट किया था। देखते ही देखते दोनों टीवी के पावर कपल कहे जाने लगे, लेकिन साल 2013 में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। कहा जाता है कि अविनाश ने एक्ट्रेस को चीट किया था। बीते दिनों एक इंटरव्यू में अविनाश सचदेव ने एक्स गर्लफ्रेंड रुबीना दिलैक के बारे में बात की और उन्हें पॉजेसिव और इनसिक्योर बताया था। अविनाश के इस बयान के बाद अब रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने चुप्पी तोड़ी है।