Home राजनीति किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच मैं जेल से...

किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि चुनाव के बीच मैं जेल से बाहर आऊंगा- अरविंद केजरीवाल

17
0

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली के कथित शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉड्रिंग केस में मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतर‍िम जमानत मिल गई है. सीएम केजरीवाल शुक्रवार शाम को तिहाड़ जेल से छूटे. उनका शनिवार का कार्यक्रम काफी व्‍यस्‍त है. उन्‍होंने सबसे पहले कनॉट प्‍लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. केजरीवाल जेल से छूटने के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. उन्‍होंने कहा कि उनपर बजरंगबली की बड़ी कृपा है. सीएम केजरीवाल ने क‍हा कि किसी को उम्‍मीद नहीं थी कि मैं चुनाव के बीच जेल से छूटकर आपके बीच आ सकूंगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, संदीप पाठक, संजय सिंह, आतिशी मार्लेना, सौरभ भारद्वाज, इमरान हुसैन, एनडी गुप्ता भी मौजूद रहे.