Home व्यापार क्वांट एमएफ को आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने मंजूरी मिली

क्वांट एमएफ को आरबीएल बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने मंजूरी मिली

81
0

मुंबई । भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने क्वांट म्यूचुअल फंड को आरबीएल बैंक में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 9.98 प्रतिशत करने की अनुमति दे दी है। शेयर बाजार को दी सूचना के अनुसार 10 मई तक क्वांट एमएफ के पास अपनी विभिन्न योजनाओं के जरिए निजी क्षेत्र के ऋणदाता में 4.68 प्रतिशत शेयर पूंजी थी। सूचना के अनुसार आरबीआई ने क्वांट मनी मैनेजर्स लिमिटेड को क्वांट म्यूचुअल फंड की विभिन्न योजनाओं के जरिए आरबीएल बैंक में भुगतान की गई शेयर पूंजी या वोटिंग अधिकार के 9.98 प्रतिशत तक की कुल हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दे दी है। बैंकिंग विनियमन अधिनियम 1949 के तहत कुछ शर्तों और प्रावधानों के अधीन यह मंजूरी दी गई। 12 मई 2025 तक शेयरधारिता बढ़ानी होगी।