Home राजनीति ‘POK हमारा था, हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे’: अमित शाह

‘POK हमारा था, हमारा है और हम इसे लेकर रहेंगे’: अमित शाह

40
0

मधुबनी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद रहेगा तब तक कोई एससी-एसटी, ओबीसी का आरक्षण खत्म नहीं कर सकता है। विपक्ष झूठ फैला रहा है।
अमित शाह ने कहा कि लालू यादव और कांग्रेस आरक्षण विरोधी हैं। विपक्ष ने तेलंगाना और कर्नाटक में मुस्लिम समाज को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया है। यह एससी-एसटी, ओबीसी के आरक्षण पर डाका है। लालू जी भी बिहार में यही करना चाहते हैं। लालू यादव 15 साल बिहार में और 10 साल केंद्र की सत्ता में रहे मगर जननायक कर्पूरी ठाकुर को सम्मान नहीं दिया। अमित शाह ने कहा कि गरीबों, पिछड़ों की आवाज उठाने वाले कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देकर नरेन्द्र मोदी ने सम्मान दिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मधुबनी लोकसभा क्षेत्र के रहिका मध्य विद्यालय में एनडीए प्रत्याशी अमित यादव के लिये चुनावी सभा में बोल रहे थे।उन्होंने मां जानकी की धरती को प्रणाम करते हुए भाषण की शुरुआत की। कहा कि पूर्व सांसद हुकुमदेव नारायण यादव का मैं बहुत सम्मान करता हूं। उन्हें भी प्रणाम। उन्होंने मधुबनी में स्थित उच्चैठ भगवती, उगना मंदिर, राजा सलहेश समेत तमाम र्धामिक देवी-देवाताओं को प्रणाम किया।

उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर अतिपिछड़ा, किसान, गरीबों, महिलाओं के लिये आवाज बुलंद करते थे। लालू जी ने उन्हें सम्मान नहीं दिया। अतिपिछड़ा का सम्मान नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं। एक जमाने में लोग लोहिया जी की थ्योरी को नकारते थे। मगर आज अतिपिछड़ा का बेटा देश का प्रधानमंत्री है। शाह ने कहा कि खरगे कहते हैं कि राजस्थान और बिहार के लोगों को कश्मीर से क्या मतलब है। मगर उन्हें बताना चाहता हूं कि मधुबनी का बच्चा बच्चा कश्मीर के लिये जान दे सकता है।