Home अन्य छत्तीसगढ़ में 10 दिन के अंदर 4 छात्राओं ने फांसी लगाकर खुदकुशी...

छत्तीसगढ़ में 10 दिन के अंदर 4 छात्राओं ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली

20
0

मिली जानकारी के मुताबिक छात्रा का नाम धनेश्वरी उर्फ काजल (16) है, जो उरला के IHSDP (Integrated Housing & Slum Development Programme) आवास में रहकर सरस्वती शिशु मंदिर दुर्ग में पढ़ाई कर रही थी। 10वीं बोर्ड के रिजल्ट में उसका अंग्रेजी विषय में सप्लीमेंट्री आ गया था, जिससे काफी उदास थी। छत्तीसगढ़ में 10 दिन के अंदर 4 छात्राओं ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। इसमें 2 छात्राएं 10वीं और 2 लड़कियां 12वीं कक्षा की थीं। इसमें 2 CBSE और 3 CG बोर्ड की छात्राएंं हैं। शुक्रवार को दुर्ग जिले में भी 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाई है। घटना मोहन नगर थाना क्षेत्र के उरला का है।