Home अन्य बीएसपी प्रबंधन टाउनशिप की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए चौक-चौराहों...

बीएसपी प्रबंधन टाउनशिप की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए चौक-चौराहों का रेनोवेट कर रहा

19
0

कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित जिला यातायात सुरक्षा समिति के सुझाव पर, नगर सेवाएं विभाग द्वारा फॉरेस्ट एवेन्यू स्थित उतई चौक में रोटरी का निर्माण किया जा रहा है। उप पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में चौक के निर्माण का कार्य चल रहा है। चौक के बीच में 10 मीटर व्यास की एक रोटरी एवं तीन ट्रैफिक आइलैंड बनाया जा रहा है। इससे इस व्यस्ततम सड़क पर यातायात सुगम हो पाएगा एवं दुर्घटना की आशंकाएं भी कम हो जाएंगी। बीएसपी प्रबंधन टाउनशिप की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर करने के लिए चौक-चौराहों का रेनोवेट कर रहा है। साथ ही सड़कों की भी मरम्मत की जा रही है। इसके अलावा प्रमुख उद्यानों को भी संवारने का काम शुरु किया गया है। इसी क्रम में इस्पात नगरी के मुख्य चिकित्सालय के समक्ष पं. रविशंकर शुक्ल चौक, सेक्टर-8 चौक, मरोदा चौक, रेल चौक, सीईजेड चौक और 25 मिलियन टन सेक्टर-4 चौक के मरम्मत, अनुरक्षण और नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसमें सेक्टर-9 पं. रविशंकर शुक्ल चौक और सेक्टर-8 के चौक का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। सड़क दुर्घटना की आशंकाओं और पूर्व के अनुभवों के आधार पर और जिला पुलिस प्रशासन के मार्गदर्शन में प्रमुख चौक की घेरे को कम किया गया है।