Home राजनीति गृह मंत्री अमित शाह आए दतिया, नरोत्तम मिश्रा ने की अगवानी, हेलीकॉप्टर...

गृह मंत्री अमित शाह आए दतिया, नरोत्तम मिश्रा ने की अगवानी, हेलीकॉप्टर से ललितपुर रवाना

14
0

दतिया । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को दतिया पहुंचे। पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने हवाई पट्टी पर शाह की अगवानी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके बाद शाह हेलीकॉप्टर से ललितपुर के लिए रवाना हो गए। इससे पहले सुबह बताया गया कि गृह मंत्री शाह पीताम्बरा पीठ पर विशेष पूजा अर्चना के लिए दतिया आ रहे हैं। अमित शाह का कार्यक्रम तय होने के बाद पुलिस ने पीतांबरा मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण भी किया था। बताया गया था कि गृह मंत्री शाह झांसी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। यहां वे पीतांबरा पीठ पर विशेष अनुष्ठान में भाग लेंगे। महाभारतकालीन वन खंडेश्वर महादेव का जल अभिषेक करेंगे।