दुर्ग: बारिश का मौसम शुरू होने से पहले नगर निगम दुर्ग क्षेत्र के अंतर्गत नाली और नालों की सफाई व्यवस्था देखने महापौर धीरज बाकलीवाल ने निगम टीम के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा स्थित स्टेशन रोड नाला में चैन माउंटेन मशीनें से नाले के अंदर हो रही सफाई कार्य का निरीक्षण किया।
महापौर ने कहा कि बारिश का मौसम शुरू होने के पूर्व दुर्ग शहर के सभी बड़ी नालियों और नालों की सफाई की जाए। उन्होंने आगे कहा कि कुछ दिनों बाद बारिश का मौसम शुरू हो जाएगा। इससे शहर में जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो इसका ध्यान रखा जाए। बता दें कि इस वर्ष नगर निगम द्वारा क्रय किए गए मिनी चैन माउंटेन मशीन द्वारा नालों की सफाई कार्य जारी है। नगर निगम द्वारा पूर्व साल के ठेके के माध्यम से नाला सफाई का कार्य कराया जाता था।
अब नगर निगम द्वारा खुद की तीन माउंटेन मशीन से बेहतर सफाई कार्य किए जाने से इस सफाई कार्य अभियान को करने में काफी सफलता प्राप्त हो रही है। आने वाले बारिश के मौसम से पहले नगर निगम द्वारा बड़ी नालियों और नालों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर, संजय कोहले, मनदीप सिंह भाटिया और स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली मौजूद थे। आगे महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि नगर निगम द्वारा अपना कार्य किया जा रहा है।
लेकिन जनता को भी अपने क्षेत्र में साफ-सफाई का ध्यान रखना चाहिए। उन्हें नालियों में कचरा डालने की आदत को सुधारना होगा। नहीं तो कचरा लगातार जमता रहेगा और बारिश व अन्य मौसमों में नालियां और नाले जाम होते रहेंगे। इसके अलावा उन्हें यह भी ध्यान रखना होगा कि वे गीला कचरा हरे डब्बे में और सूखा कचरा नीले डब्बे में डाले। लोगों के स्वच्छता के आदत से ही हमेशा सफाई रहेगी।