बॉलीवुड में अब ऐसी कोई ही फिल्म होती होगी जिसमें किसिंग सीन नहीं होता है. लेकिन क्या आपको पता है किस फिल्म से किसिंग सीन्स की शुरुआत हुई थी.
बॉलीवुड में आजकल जितनी भी फिल्में आती हैं उनमें रोमांटिक सीन्स ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. फिल्म्स, वेब सीरीज में लिपलॉक सीन्स दिखाए जाते हैं. पर क्या आपको पता है फिल्मों में किसिंग सीन्स की शुरुआत कब से हुई थी? नहीं ना, अगर आप थोड़ा सोचेंगे तो आपको लगेगा लिपलॉक सीन्स के पिछले 10 साल से ही फिल्मों में नजर आ रहे होंगे. मगर आप यहां भी गलत हैं. पहला किसिंग सीन 1933 में आई फिल्म कर्मा में दिखाया गया था. ये छोटा-मोटा सीन नहीं था लंबा सीन था जिसकी वजह से उस समय बहुत बवाल हो गया था.